मेरा कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं : अवधपाल
मंत्री जी के खिलाफ डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा आपराधिक मामले
मंत्री जी के खिलाफ डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा आपराधिक मामले
भाई चन्द्रप्रताप सिंह के विरुद्ध आधा दर्जन आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज
अवधपाल सिंह
बसपा सरकार के दबंग और दागदार मंत्री अवधपाल सिंह यादव सफेद झूठ बोलने पर उतर आए हैं। पता नहीं उन्हें माया मेमसाहब ने झूठ बोलने की इजाजत दे दी है या फिर खुद अपनी दादागीरी पर पर्दा डालने के लिए उन्होंने नया पैंतरा भांजना शुरू किया है। रविवार को सफाई देने उतरे दबंग मंत्री ने कहा कि मेरा कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। जबकि वहीं माफिया मंत्री के खिलाफ दर्जनों आपराधिक मामले उन्हें चीख-चीख कर गुनहगार बता रहे हैं। अब चूंकि वे सूबे की मुखिया के खासमखास सिपहसालार हैं इसलिए उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। वे पाक-साफ हैं इसलिए भी वे न तो इस्तीफा देंगे और न ही माया मेमसाहब उनको अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करेंगी।
सरकारी इजाजत पाकर रविवार को सफाई देने निकले अवधपाल ने कहा कि मैं न तो अपराधी हूं, न था और न कभी हो सकता हूं। मैंने अपने जीवन में किसी की हत्या नहीं कराई। एटा के तीनों मर्डर केस में मेरा एक परसेंट भी हाथ नहीं है। मैं राजनीति में सौ प्रतिशत सही बोलता हूं यह बात पूरा जिला जानता है। माफिया मंत्री की यह हेकड़ी शायद सरकारी संरक्षण का ही नतीजा है वरना एटा की सीजीएम कोर्ट के आदेश के बाद अब तक उन्हें गिरफ्तार हो जाना चाहिए था या सरकार और अवधपाल में इतनी नैतिकता होती तो या तो वे खुद इस्तीफा दे देते या फिर माया मैडम उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देतीं। मगर जैसा कि हर दबंग मंत्रियों व विधायकों के मामलों में सरकार ने बचाव का रवैया अख्तियार किया वही इस बार भी अपने इस दागदार मंत्री को बचाने में कर रही है।
मंत्री अवधपाल की झूठी सफाई की सच्चाई डेली न्यूज ऐक्टिविस्ट ने खंगाली तो पता चला कि न सिर्फ उनके खिलाफ डेढ़ दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं बल्कि भाई व एमएलसी चन्द्रपाल सिंह के विरुद्ध भी आधा दर्जन मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। आपराधिक मामले बताते हैं कि अवधपाल का पूरा परिवार ही आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक अवधपाल के खिलाफ एटा जिले की कोतवाली अलीगंज में अपराध संख्या 356/78 धारा 147-323 आईपीसी, 247-81 धारा 147-148-307, थाना जैथरा में अपराध सं. 42/85 धारा 395-397, थाना जैथरा में ही 42 ए/82 धारा 396, थाना अलीगंज में 161/82 धारा 147-323, थाना जसरथपुर में 50/93 धारा 147-148-149-307, कोतवाली नगर एटा में 384/93 धारा 147-332-504-506, थाना अलीगंज में 259 ए/93 धारा 147-324-323, थाना राजा का रामपुर में 77 ए/2002 धारा 342-323, थाना जैथरा में 60 ए/ 2002 धारा 147-148-149-504-506-307,थाना जैथरा में ही 60 ए/2002 धारा 147-323-504-506, थाना कोतवाली नगर एटा में 879/2002 धारा 376, थाना जैथरा में 242/03 धारा 147-148-149-323-395-506-420, थाना कोतवाली नगर में 125/03 धारा 409-420, थाना अलीगंज में 5/85 धारा 147-148-149-307 व 426, बागवाला में 73/05 धारा 147-353-504-506, थाना सकीट में 2ए/98 धारा 147-148-149-307 व 426, थाना नयागांव में 175/04 धारा 406-409 व 169/05 धारा 147-148-323-506-504-332-353-188 आईपीसी 135 व 136 व थाना जैथरा में 156, धारा 147,148, 332, 336, 436 व 354 के तहत मामले दर्ज हैं। अब साफ-सुथरे मंत्री जी के एमएलसी भाई के अपराधों की फेहरिश्त पर नजर डालें जिसमें रामपाल पुत्र इतवारी लाल मै. रैवाडी थाना सकीट में 2ए, धारा 147, 148,149 व 307, लखमी पुत्र मुंशी नि. नगला बल्लभ थाना अलीगंज में 247/81 धारा 147,148,307, थाना पटियाली जनपद कांशीरामनगर में 170, धारा 395, 397, 364, 302 व 120, आछेलाल पुत्र ततवीर नि. परईया थाना राजा का रामपुर में 242, धारा 147, 148, 149, 323, 395, 506 व 420, थाना अलीगंज में 169/05 धारा 147, 148, 332, 352, 188, 135, 136 (2) जप्रअधि. व 7 क्रिअलाअधि अलीगंज व जैथरा एटा थाने में 157/05 धारा 147, 148, 149, 332, 353, 336, 436, 307 व 394 के तहत मामले दर्ज हैं।
No comments:
Post a Comment